Sex workers are now listed under the `Women at Work’ section by the National Human Rights Commission’s advisory on Covid-19. The NHRC advisory on rights of women, in the context of Covid-19, was issued on October 7 and was based on an impact assessment done by experts, said Anita Sinha, joint secretary of NHRC.
NHRC ने Sex Workers को अनौपचारिक मजदूरों के तौर पर मान्यता देने के लिए केंद्र और राज्यों को कहा है. साथ ही आयोग ने कहा है कि इन सेक्स वर्कर्स को दस्तावेज दिए जाएं ताकि वे राशन समेत दूसरी सहूलियतें हासिल कर सकें. कमीशन ने समाज के जोखिम भरे और हाशिए पर मौजूद तबके पर कोविड-19 की दूसरों के मुकाबले ज्यादा असर होने की पड़ताल की है. आयोग ने कहा है कि इन अनौपचारिक मजदूरों का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए ताकि उन्हें मजदूरों के फायदे मिल सकें.
#NHRC #$exWorkers #OneindiaHindi